
खाने के दावत पार्टी में जाने पर तीन लोगों ने मारपीट की
















खाने के दावत पार्टी में जाने पर तीन लोगों ने मारपीट की
पूगल। दावत पार्टी में जाने पर तीन लोगों ने मारपीट की जिसका पुलिस थाना पूगल में मामला दर्ज हुआ है।थानाधिकारी पवन सिंह तंवर ने बताया कि कुम्हार वाला निवासी यूनुस खान ने मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि मंगलवार रात्रि को 8 बजे पड़ोस में रहने वाले गफूर खान के घर दावत का आयोजन किया गया था। इस दौरान वह अपनी पत्नी शहनाज बानो के साथ दावत में गया था। वह गफूर खान के साथ बाहर बैठ कर बातचीत कर रहा था। रात साढ़े 10 बजे गफूर खान का पिता यासीन खान खेत से घर आया। उसे वहां बैठा देखकर उत्तेजित हो गया। उसने कहा कि वह यहां क्यो बैठा है। उसे गालियां देने लगा। उसने गालियां देने से रोका तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बेटे सलीम और आशिक खान ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आए अत्ताउल्लाह व सीताराम ने उसे छुड़वाया।

