अवैध नशे की तस्करी करते तीन लोग गिरफ्तार, दो वाहन किये जब्त

अवैध नशे की तस्करी करते तीन लोग गिरफ्तार, दो वाहन किये जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध नशे की तस्करी पर पुगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से नशे की तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन स्विफ्ट कार जब्त की गई है। दरअसल, आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 को मध्यनजर रखते हुए अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्यारेलाल श्योराण आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन में तथा विनोद कुमार आरपीएस पुलिस उप-अधीक्षक वृत्त खाजूवाला के निकट सुपरविजन में रवि कुमार पुनि थानाधिकारी के नेतृत्व में धर्माराम हैडकानि, अरविन्द कुमार हैडकानि, सुशील कुमार कानि, बजरंगलाल कानि तथा जगदीश कानि डीआर द्वारा भारतमाला सडक 03 डीबीएम फांटा पर दौराने नाकाबंदी एक वाहन स्विफ्ट कार से मुल्जिम गुरप्रीत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह जाति रायसिख उम्र 20 वर्ष निवासी 10 एमडी पुलिस थाना घङसाना जिला अनुपगढ तथा एस्कॉर्ट कर रहे वाहन कार स्विफ्ट में मुल्जिमान लवप्रीत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह जाति रायसिख उम्र 19 वर्ष निवासी 10 एमडी पुलिस थाना घङसाना जिला अनुपगढ तथा राजपाल पुत्र जगदीश जाति मेघवाल उम्र 24 वर्ष निवासी 10 एमडी पुलिस थाना घङसाना जिला अनुपगढ के कब्जा से 35.5 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। जिसका अनुसंधान संदीप कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना दंतौर द्वारा जारी है। कार्रवाई में दीपक हैडकानि तथा टीम साईबर सेल बीकानेर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |