Gold Silver

बीकानेर में तीन और पॉजीटिव,खतरा बरकरार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रिटर्न हो रहा है। जिसके कारण रोजाना अब नये संक्रमित मिलने लग गये है। फरवरी में लगातार शून्य रोगी आ रहे थे लेकिन मार्च आते आते यह संख्या बढ़ती चली गई। अब शून्य के बजाय हर रोज कुछ न कुछ वृद्धि होती ही है। रविवार को अवकाश के कारण बहुत कम लोगों ने अपनी आरटीपीसीआर जांच करवाई। इनमें भी तीन पॉजीटिव केस सामने आ गए। इसके साथ ही बीकानेर में एक्टिव केस अब चालीस तक पहुंच रहे हैं। रविवार को बीकानेर में महज 250 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें तीन पॉजीटिव पाये गए। इनमें एक भीनासर, दूसरा रानी बाजार और तीसरा गंगाशहर क्षेत्र का है। गंगाशहर में कोविड पॉजीटिव दूसरे दौर में सर्वाधिक आये हैं। दरअसल, गंगाशहर में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आ रहे हैं। खासकर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में रहने वाले लोग बीकानेर आ रहे हैं। इन लोगों के कारण ही गंगाशहर में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढ़ी है। दूसरे दौर मं सर्वाधिक रोगी इसी क्षेत्र से आये हैं। इसके अलावा रानी बाजार से भी कोरोना पॉजीटिव लगातार सामने आ रहे हैं। गंगाशहर के निकटवर्ती भीनासर में भी कोरोना पॉजीटिव बढ़ रहे हैं।
वैक्सीनेशन में पीछे नहीं बीकानेरी
दूसरी तरफ कोरोना की वैक्सीन लगवाने में बीकानेरवासी पीछे नहीं है। पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगा शहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा चुनिंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को टीकाकरण हो रहा है। इसमें वृद्धजन सबसे ज्यादा रुचि ले रहे हैं।

Join Whatsapp 26