बीकानेर संभाग : फायरिंग के मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक गिरफ्त में आए आठ आरोपी, दो की तलाश

बीकानेर संभाग : फायरिंग के मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक गिरफ्त में आए आठ आरोपी, दो की तलाश

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले की जंक्शन पुलिस ने सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित एचके टावर की तीसरी मंजिल पर किराए के मकान में रहने वाले दो युवकों और उनके एक साथी के साथ मारपीट, फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में आठ जनों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि दो आरोपियों की तलाश है। पूर्व में पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा चुकी है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में राजेन्द्र उर्फ राज चौधरी पुत्र महावीर प्रसाद जाट निवासी 5 ए सेकंड साहूवाला श्रीगंगानगर, अलीशेर पुत्र मोहम्मद अजीज निवासी वार्ड 18, पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर व विशाल पचार उर्फ बबलू पुत्र इन्द्राज पचार निवासी वार्ड 19, पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही इस मुकदमे में नामजद दो और आरोपियों की तलाश है।

गौरतलब है कि नवदीप सिंह पुत्र सुखप्रीत सिंह निवासी वार्ड 3, गांव जोड़कियां ने दो सितम्बर को पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह बीए फाइनल में पढ़ाई करता है। उसका दोस्त समीर खान और प्रदीप जंक्शन में सूरतगढ़ रोड पर बचनी देवी हॉस्पिटल के सामने स्थित एचके टावर की तीसरी मंजिल पर किराए पर रहते हैं। दो सितम्बर को अपराह्न करीब 3 बजे वह एचके टावर में समीर से कमरे पर मिलने के लिए आया था। वह, समीर और प्रदीप तीनों कमरे में बैठे थे। तभी राज चौधरी निवासी श्रीगंगानगर, राहुल पूनिया निवासी जोड़कियां ढाणी, हैप्पी दहिया निवासी चिश्तियां व करीब 8-10 अन्य लड़के कमरे में आए। आते ही उसे पूछा कि क्या नवदीप धारीवाला का कमरा यही है। तब उसने उन्हें मना कर दिया। इस पर यह सब कमरे से बाहर चले गए। उसके तुरन्त बाद वापस कमरे में आए। इनमें दो जनों के पास पिस्टल व अन्य के पास तलवार, लाठियां व डण्डे थे। इनमें से एक ने कहा कि नवदीप तो नहीं है मगर समीर यहीं है। इतने में सभी ने लाठी-डण्डों से उससे, समीर और प्रदीप के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। विरोध किया तो राज चौधरी ने उसकी तरफ पिस्टल से फायर किया। गोली उसके बाएं हाथ में लगी। दूसरे लड़के ने समीर खान को जान से मारने के लिए पिस्टल से फायर किया जो समीर के पैरों में लगा। फायर सुनकर काफी लोग आ गए। तब हमलावर कार और बाइक पर सवार होकर भाग गए। फिर उसने हरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को फोन पर सूचना दी। जिन्होंने उन तीनों को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर हत्या प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |