पाक बॉर्डर के पास गिरी तीन मिसाइल, फायरिंग रेंज से हुई मिसफायर

पाक बॉर्डर के पास गिरी तीन मिसाइल, फायरिंग रेंज से हुई मिसफायर

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार को 3 मिसाइल मिसफायर हो गईं। जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के अभ्यास के दौरान जमीन से हवा में मार करने वाली तीन मिसाइल दागी गईं थीं, लेकिन तीनों ही मिसाइल आसमान में फट गईं और जैसलमेर में ही अलग-अलग जगहों पर गिर गईं।
2 मिसाइल का मलबा मिला गया है, तीसरे की तलाश जारी है। हालांकि, मिसाइल गिरने से किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं हैं।
फायरिंग रेंज के बाहर मिले मिसाइल के टुकड़े
सूत्रों के मुताबिक, तीनों ही मिसाइल फटने के बाद फील्ड फायरिंग रेंज के बाहर जा गिरीं। एक मिसाइल का मलबा फील्ड फायरिंग रेंज से बाहर अजासर गांव के पास काछब सिंह के खेत में मिला।
वहीं, दूसरी मिसाइल का मलबा सत्याया गांव से दूर सुनसान इलाके में मिला। मिसाइल गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई, मगर खेत में गड्ढे बन गए।
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, क्कस्नस्नक्र में एक यूनिट के अभ्यास के दौरान यह मिसफायर हुआ। उड़ान के दौरान मिसाइल में विस्फोट हो गया, इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। सूचना मिलने पर जैसलमेर स्क्क भंवर सिंह नाथावत भी मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |