Gold Silver

एसीबी अधिकारी बनकर धमकी देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने दो गाडिय़ां की जब्त

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू की रतनगढ़ थाना पुलिस ने फर्जी एसीबी और पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को डराने धमकाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों शातिर बदमाशों के पास से पुलिस ने दो गाडिय़ां भी जब्त की हैं। जिन पर लाल रंग की नंबर प्लेट भी लगी हुई है। शातिर तीनों लोग संगम चौराहे पर स्थित होटल वालों को एसीबी के अधिकारी होने की धमकी दे रहे थे।

रतनगढ पुलिस के अनुसार संगम चौराहा स्थित एक मसाज सेंटर और होटल पर इन लोगों ने अभद्रता की। उसके बाद कुछ लोगों को फोन कर धमकी दी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने इनके साथ समझाइश करने का प्रयास किया, लेकिन तीनों शातिर बदमाश पुलिस से भी उलझ गए। जिस पर पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ के धंधेरु गांव निवासी सीताराम मेघवाल (54), रतनगढ़ के गांव हरदेसर निवासी आशुतोष मेघवाल (34) और नेछवा थाने के दीवानजी का बास निवासी संजय चारण (40) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तीनों बदमाशों के पास से दो गाडिय़ां भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने तीनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26