पिता-पुत्र से मारपीट कर लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, रैकी कर दिया वारदात को अंजाम

पिता-पुत्र से मारपीट कर लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, रैकी कर दिया वारदात को अंजाम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। ज्वैलरी की दुकान करने वाले पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर नकदी लूटने के मामले में नाल पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 23 अक्टूबर को गौरव सोनी पुत्र मनोज कुमार सोनी निवासी रोड नम्बर 5 विष्वकर्मा कॉलोनी गंगाशहर हाल स्वर्ण व्यवसायी मेघासर बीकानेर ने रिपोर्ट पेश की कि तीन अज्ञात मोटरसाईकल सवार युवकों ने उससे व उसके पिता के साथ बच्छासर से करमीसर सडक पर मारपीट कर दस हजार रूपये छिन कर भाग गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कालुराम पंवार को सुपूर्द किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों व के निर्देशन व सुपरविजन में नाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में टीम गठन कर तकनिकी साक्ष्य की मदद से एवं मुखबीर मामुर कर सुचना हासिल कर घटना के मात्र 72 घण्टे में आरोपीगण को चिन्हित कर घटना का खुलासा कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण लक्ष्मीनारायण उर्फ राजा एवं दिनेश आचार्य उर्फ शिकारी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड है। आरोपियों को 29 अक्टूबर तक पीसी रिमांड हासिल किया गया हैं। जिनसे अनुसंधान जारी हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ राजा के द्वारा मुस्तगिस की रैकी कर अन्य आरोपी दिनेश आचार्य उर्फ शिकारी व अशोक कडवासरा को मुस्तगिस के रवाना होने की सुचना दी। जिस पर आरोपियों द्वारा मुस्तगिस व उसके पिता का मोटरसाईकल पर पीछा कर मोटरसाईकल गिराकर मारपीट कर दस हजार रूपये छीनकर ले गये।

इनको किया गिरफ्तार

लक्ष्मीनारायण उर्फ राजा पुत्र हंसराज जाति सोनी उम्र 19 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास राजासर भाटीयान पुलिस थाना छतरगढ़ जिला बीकानेर हाल ननिहाल मेघासर पुलिस थाना नाल, बीकानेर।
दिनेश आचार्य उर्फ शिकारी पुत्र बृजलाल जाति आचार्य (ब्राहम्ण) उम्र 21 साल निवासी 38 डीओडीडी हनुमानगर पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर हाल गज्जु की डेयरी, जालु जी की खेड़ी बंगलानगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।
अशोक कड़वासरा पुत्र दीपाराम कड़वासरा जाति जाट उम्र 19 साल निवासी मौखा खालसा पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर हाल ननिहाल बरसिंहसर पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर

कार्रवाई करने वाली टीम

नाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा, एएसआई कालुराम पंवार, एएसआई डीएसटी दीपक यादव, कांस्टेबल गणेशराम भादु, पवन कुमार कांस्टेबल शामिल थे। जिसमें विशेष भूमिका कांस्टेबल गणेशराम भादु की रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |