अवैध पिस्तौल सहित तीन बदमाश गिरफ्तार, गैंगवार जैसी वारदात को अंजाम देने आए थे, हरियाणा नंबर की कार जब्त, पढ़ें खबर - Khulasa Online अवैध पिस्तौल सहित तीन बदमाश गिरफ्तार, गैंगवार जैसी वारदात को अंजाम देने आए थे, हरियाणा नंबर की कार जब्त, पढ़ें खबर - Khulasa Online

अवैध पिस्तौल सहित तीन बदमाश गिरफ्तार, गैंगवार जैसी वारदात को अंजाम देने आए थे, हरियाणा नंबर की कार जब्त, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश गैंगवार जैसी कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। नोहर सेक्टर डीएसटी टीम की मदद से भादरा पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के पास से अवैध पिस्तौल, कारतूस, हथकड़ शराब बरामद कर बोलेरो गाड़ी को भी जब्त की है। भादरा पुलिस टीम ने डीएसटी सेक्टर नोहर की मदद से तीन बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच देखा तो तीन बदमाश बोलेरो के पास खड़े थे। पुलिस ने एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया। वहीं, दो बदमाश भागकर दीवार फांदकर भागने लगे तो ईंटों पर गिर गए, जिसके चलते दो बदमाशों के पैरों में चोट लग गई। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशो का इलाज करवाया।

भादरा पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों बदमाशों से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल, 6 राउंड, 4.5 लीटर हथकड़ शराब और हरियाणा नंबर की बोलेरो गाड़ी जब्त की है। पुलिस ने तीनों बदमाशो को मौके पर गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आगे से एसआई वीरचन्द कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियो भूप सिंह (35) पिता आदराम जाट निवासी कलाना तहसील भादरा, शक्ति (19) पिता जोगेन्द्र जाट निवासी किठाना तहसील राजन्द जिला कैथल (हरियाणा) और अनूप (20) पिता सुभाष जाट निवासी गुडान तहसील उच्चाना जिला जींद (हरियाणा) से पूछताछ में सामने आया कि प्रथम दृष्टया आरोपीगण यशपाल उर्फ धोलू नेहरा की कृष्ण नेहरा निवासी कलाना के साथ रंजिश कल रही है। इसी रंजीश को लेकर कृष्ण नेहरा को सबक सिखाने की फिराक में थे। वहीं तीनों बदमाश गैंगवार जैसी संगीन वारदात कर सकते थे, जिसको लेकर पूछताछ पुलिस कर रही है।

एसपी बोले- वारदात से पहले पुलिस ने बदमाशों को दबोचा

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पिछले दो-तीन दिन से कोई बोलेरो गाड़ी घूम रही है। जो हरियाणा नम्बर की है। जिसमें कुछ लोग है जो हरियाणवी भाषा बोल रहे हैं। जिनकी गतिविधियां सन्दिग्ध प्रतीत हो रही है। जिसपर पुलिस टीम और डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से तीन जनों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक लोडेड पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, हथकड़ शराब भी बरामद हुई हैं। पूछताछ में सामने आया कि किसी कृष्ण नेहरा निवासी कलाना कि यशपाल उर्फ धोलू की रंजिश चल रही थी। इसी के चलते वारदात को अंजाम देने आए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26