[t4b-ticker]

टावर से करंट फैलने पर तीन दुधारू गायों की मौत, ग्रामीण बैठे धरने पर

टावर से करंट फैलने पर तीन दुधारू गायों की मौत, ग्रामीण बैठे धरने पर

खुलासा न्यूज़। श्रीकोलायत क्षेत्र के झझू गांव में बीएसएनएल के मोबाइल टावर में करंट फैलने से तीन दुधारू गायों की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना से आक्रोशित पीड़ित गौपालक सहित ग्रामीणों ने दोषियों पर कानूनी कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करंट फैलने से गांव निवासी अशोक कुमार राणा की तीन दुधारू गायें बीएसएनएल टावर की चपेट में आ गईं, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में रोष फैल गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि बीएसएनएल कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के कारण टावर में करंट फैला, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि यदि घटना के समय टावर के आसपास कोई व्यक्ति मौजूद होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
पीड़ित गौपालक की ओर से श्रीकोलायत थाने में परिवाद दर्ज कराया गया है, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद न तो किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई हुई है और न ही मुआवजे को लेकर कोई आश्वासन दिया गया है। इसी से नाराज ग्रामीण मृत गायों के शवों के पास धरना देकर प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलायत पुलिस उप अधीक्षक संग्राम सिंह, थानाधिकारी जसवीर कुमार तथा जय सिंह हाडला सरपंच प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उचित कार्रवाई और मुआवजे की घोषणा नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा।

Join Whatsapp