[t4b-ticker]

जंगली सुअर का शिकार करते तीन जनों को पकड़ा, वन विभाग की कार्यवाही, गाड़ी छुरा जब्त

जंगली सुअर का शिकार करते तीन जनों को पकड़ा, वन विभाग की कार्यवाही, गाड़ी छुरा जब्त
बीकानेर। रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के गौडू गांव की रोही में सात जंगली सुअरों का शिकार किया गया। शिकार की बात फैलने पर जीवप्रेमियों के पीछा करने के दौरान तीन शिकारी घायल हो गए और उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।वन विभाग ने तीन शिकारियों को पकड़ा रणजीतपुरा पुलिस की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों शिकारियों को पकड़ा। उनके पास से सातमृत सुअर, एक छुरी, दो भाले और शिकार में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की गई।क्षेत्रीय अधिकारी दीपेंद्र कुमार ने बताया कि ये शिकारी जंगली सुअरों को प्रशिक्षित कुत्तों से घेरकर भालों से शिकार करने में माहिरहैं। वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची, तो घायल शिकारियों के पास उनके कुत्ते बैठे मिले।आरडी 156 रेंज के क्षेत्रीय अधिकारी दीपेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम रणजीतपुरा पुलिस से शिकारियों की सूचना मिलीथी। टीम रणजीतपुरा से राववाला रोड पहुंची, जहां एक क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो वाहन और तीन घायल लोग मिले। वाहन की तलाशी मेंसात मृत जंगली सुअर, दो भाले और एक छुरी बरामद हुई।घायल आरोपियों की पहचान रामारम बावरी (25 केएलडी), लक्ष्मण राम बल्लर और सूरियाराम (4 ए गंगानगर) के रूप में हुई।उन्हें तुरंत बज्जू अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। उपचार के बाद अब मेडिकल रिपोर्ट, मौका मुआयना, मृत सुअरों कापोस्टमॉर्टम और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम 1972 की धारा 9, 51, 39 और50 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp