Gold Silver

मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

बीकानेर. खाजूवाला क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने अब तांडव मचाना शुरू कर दिया है। खाजूवाला के दंतौर के चक 25बीएलडी में एक मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दंतौर क्षेत्र में दो घंटे से बारिश हो रही है। वहीं 25 बीएलडी में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई। खाजूवाला के 25 बीएलडी निवासी महावीर कुम्हार 40 वर्ष ग्राम पंचायत 17 केएचएम खाजूवाला उनकी पत्नी सावित्री 38 वर्ष व पुत्र योगेश 13 सहित तीनों की मकान गिरने के कारण मौत हुई। सूचना मिलते ही दंतौर थानाधिकारी हरपालसिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे। वहीं खाजूवाला एसडीएम श्योराम, तहसीलदार गिरधारीसिंह भी मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp 26