
तीन विवाहिताओं ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा के आरोप लगाए है






बीकानेर। दो बहनों ने अपने सास सुसर व पति के खिलाफ अलग अलग दहेज प्रताडऩा के मामले दर्ज करवाए है। गांव बिग्गाबास रामसरा निवासी मोडाराम जाट की पुत्री सुशीला व मंजू ने आरोप लगाए है। सुशीला ने पुलिस को बताया कि उसका पति प्रेमकुमार, ससुर छोटूराम, सास पूरादेवी व देवर महावीर जाट निवासी बिग्गाबास रामसरा हाल निवासी कल्याणसर नया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2015 में हुआ और तभी से आरोपी पांच लाख रूपए व वाहन नहीं देने के लिए प्रताडि़त कर रहें थे। 5 मई 2023 को आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने जबरन बच्चों को रख लिया व उसे घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने मामला दर्ज करवा पुलिस से न्याय की मांग की है। वहीं सुशीला की छोटी बहन मंजू ने अपने पति महावीर सहित इन्ही आरोपियो के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
दो लाख व मोटरसाइकिल के लिए बच्चों सहित निकाला विवाहिता को।
श्रीडूंगरगढ़ निवासी चंदूराम प्रजापत की पुत्री गायत्री ने कालू निवासी अपने पति मूलाराम ससुर तुलछाराम, ससुर के भाई टीकूराम, सास गंगादेवी के खिलाफ आरोप लगाए है। पीडि़ता ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2010 में हुआ तथा विवाह में दहेज से संतुष्ट नहीं होने पर आरोपियो ने उसे प्रताडि़त किया। आरोपी लगातार दो लाख नगदी व एक मोटरसाइकिल के लिए अड़े रहें और जुलाई 2022 में मारपीट कर बच्चों सहित घर से निकाल दिया। पुलिस ने तीनों मुकदमें दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


