एसबीआई में तीन लाख रुपये का गबन,बैंक कार्मिक निलंबित

एसबीआई में तीन लाख रुपये का गबन,बैंक कार्मिक निलंबित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ की स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ की शाखा में तीन लाख रुपये का गबन का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार बैंक मैनेजर मुकेश जांगिड़ ने बैंक के कर्मचारी बीकानेर निवासी आकाश महरिया के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बैंक मैनेजर ने पुलिस को बताया कि एक सड़क दुर्घटना में मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा वर्ष 2017 के 18 अक्टूबर को एक दुर्घटना के मामले में 8.25 लाख रुपये का क्लेम पारित किया गया था और बैंक द्वारा न्यायालय के आदेशों के अनुसार क्लेम में मृतक के परिजनों के खातों में 5.25 लाख तो उसी समय दे दिए गए थे। मृतक के तीन बच्चे प्रेम, पूजा व अक्षय के नाबालिग होने एवं बैंक में खाता नहीं होने के कारण बैंक द्वारा एक-एक लाख रुपये के तीन बैंकर्स चैक बना दिए गए। ताकि खाता खुलते ही एवं तीनों बच्चों के बालिग होने पर उनके खाते में पैसे डलवाए जा सके। लेकिन मई 2020 में संबधित पक्षकार द्वारा बैंक को जानकारी दी गई कि तीनों बच्चों के खाते खुलवाने के बाद भी उनके खातों में पैसे नहीं आए है। ऐसे में बैंक में अपने स्तर पर जांच की गई तो सामने आया कि बैंक के ही कर्मचारी आकाश महरिया ने वर्ष 2018 में ही इन बैंकर्स चैक को कैंसिल कर दिया एवं यह तीन लाख रुपये अपने तीन रिश्तेदारों के खातों में जमा कर गबन कर लिया। आकाश महरिया ने तीन लाख रुपये का गबन करते हुए धोखाधड़ी की और जानकारी सामने आने पर बैंक द्वारा कार्मिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई लालबहादुर को सौंपी गई है। गौरतलब रहे कि आरोपी कार्मिक का बाद में बीकानेर व्यास कॉलोनी ब्रांच में तबादला हो गया था एवं यह प्रकरण सामने आने एवं बैंक की आंतरिक जांच होने के बाद आरोपी को गबन का दोषी मानते हुए उसे निलंबित भी कर दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |