Gold Silver

अचानक मकान की छत्त की पट्टी टूट कर गिरने से तीन मजदूर बुरी तरह से घायल

बीकानेर। जिले के गजनेर थाना इलाके के रणधीसर गांव में निर्माणाधीन मकान में छत की पट्टी टूट कर गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए। छत की पट्टी टूटने से घायल हुए मजदूरों को पीबीएम अस्पताल भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती घायल मजदूरों का नाम भग्गूराम, हुकमाराम, सोनाराम बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रणधीसर के मेघवालों के मोहल्ले में रहने वाले गंगाराम के घर निर्माणाधीन मकान में छत डाली जा रही थी। उसी दौरान अचानक छत की पट्टी टूट कर नीचे खड़े मजदूरों पर आ गिरी। मजदूरों के ऊपर छत की पट्टी के गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि दो अन्य मजदूरों के चोटे आई है। फिलहाल तीनों घायलों का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26