Gold Silver

खदान ढहने से तीन मजदूरों की मौत

भीलवाड़ा। जिले के बिजौलियां क्षेत्र के भूती-उदयपुरिया में स्थित पत्थर की खदान ढहने से मंगलवार को चार मजदूर दब गए। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक घायल हो गया। घटना के बाद मजदूरों के परिजनों ने एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। शाम तक भी पुलिस को शव नहीं उठाने दिए गए।
घटना भगवानपुरा क्षेत्र के भूती में स्थित एक खदान की है। यहां पत्थर झड़ाई का काम चल रहा था। इस दौरान चार मजदूर खाना खाने के लिए खदान के एक हिस्से में छाया में खड़े ट्रैक्टर के पास बैठे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे खदान के ऊपरी हिस्से से मलबा और बड़े पत्थर खिसकते हुए नीचे गिर गए। इस मलबे के नीचे चारों मजदूर दब गए। धमाके की आवाज सुनकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मांडलगढ़ डीएसपी ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़, बिजौलियां एसडीएम महेश चंद्र मान, तहसीलदार शैतानसिंह आदि मौके पर पहुंच गए।
मौके पर इक_ा हुए लोगों ने चारों मजदूरों को मलबे से निकाला। तब तक इनमें से तीन की मौत हो चुकी थी, जबकि एक घायल था। उसे बिजौलियां अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान सुवालाल (28) पुत्र श्रवण गुर्जर, शिवराज ( 30) पुत्र निंबाराम मीणा और रमेश (25) पुत्र रामचंद्र मीणा के रूप में हुई है। घायल की पहचान दुर्गालाल (19) पुत्र फोरू मीणा के रूप में की गई।
देर शाम तक जारी रहा वार्ता का दौर
हादसे की खबर सुनकर मौके पर काफी लोग इक_ा हो गए। मृतकों के परिजन भी पहुंच गए। मृतकों के शवों को बिजौलियां अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन इन लोगों ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए शव नहीं ले जाने दिए। इन लोगों ने मुआवजा नहीं मिलने तक शवों को नहीं उठाने देने व पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही। शाम करीब 7 बजे तक भी एसडीएम और डीएसपी दोनों पक्षों से समझाइश और वार्ता करते रहे।

Join Whatsapp 26