सर्राफा की दुकान से तीन किलो सोने के जेवर चोरी, मात्र 3 मिनट में दिया वारदात को अंजाम - Khulasa Online सर्राफा की दुकान से तीन किलो सोने के जेवर चोरी, मात्र 3 मिनट में दिया वारदात को अंजाम - Khulasa Online

सर्राफा की दुकान से तीन किलो सोने के जेवर चोरी, मात्र 3 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

खुलासा न्यूज़, दौसा (महुवा)। कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गणेश चौक मंदिर के पास से दिनदहाड़े नकाबपोश एक युवक ने सर्राफा व्यापारी की दुकान से करीब तीन किलो सोने के जेवरात पार कर ले गया। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल मीणा व थाना प्रभारी करणसिंह राठौड़ ने मौके पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बाजार गणेश चौक मंदिर के समीप दूसरी मंजिल पर मोहनलाल बंसल की होलसेल सर्राफा की दुकान है। जहां पर बड़े व्यापारियों से ही लेनदेन की जाती है। रविवार दोपहर करीब पौने 3 बजे बंसल के पास उसके भाई का फोन आया जो की पास में ही दुकान करता है। उसने कहा कि बच्चे की शादी के लिए को कोई रिश्ते वाले आ रहे हैं। इस पर वह और उनका नौकर राकेश प्रजापत दुकान के नीचे की सीढिय़ों के नीचे मुख्य दरवाजे का ताला लगा कर वहां से चले गए। इसके बाद मुंह पर नकाब बांधे हुए टोपी लगा कर एक युवक ने सीढिय़ों के नीचे का दरवाजे का ताला खोल कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गया। चोर ने दुकान के अन्दर दराज में रखे करीब 3 किलो सोने के जेवरात बैग में भरे और वहां से फरार हो गया। चोर ने गल्ले में रखी करीब दस हजार रुपए की नकदी को हाथ तक नहीं लगाया। इसके कुछ देर बाद ही दुकान मालिक जब दुकान पर आया तो उसे नीचे सीढिय़ों का गेट का ताला खुला मिला। इस पर उसने ऊपर जाकर देखा तो दराज में रखा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था और ज्वैलरी गायब मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ व पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। इस दौरान वंहा बडी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26