सडक़ हादसे में भाजपा कार्यकर्ता सहित तीन की मौत - Khulasa Online सडक़ हादसे में भाजपा कार्यकर्ता सहित तीन की मौत - Khulasa Online

सडक़ हादसे में भाजपा कार्यकर्ता सहित तीन की मौत

जयपुर। जयपुर के भांकरोटा इलाके में बीती देर रात एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ। तेज रफ्तार लक्जरी कार आगे चल रहे एक ट्रेलर से टकरा गई। इससे कार के परखचे उड़ गए। इसमें सवार कार चला रहे युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर में घुसी कार को बाहर निकलवाया। इसके बाद दोनों वाहनों को सडक़ से हटवाया।
भांकरोटा थानाप्रभारी मुकेश चौधरी के अनुसार गुरुवार देर रात डेढ़ बजे हादसा जयपुर अजमेर हाईवे पर डीपीएस स्कूल के सामने हुआ। हादसे में मरने वालों युवकों की पहचान पंकज हिालवानी, सुमित, बाबू खां के रूप में हुई है। जबकि घायल हुए युवक की पहचान कीरत स्वामी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि रात डेढ़ बजे चारों युवक अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। तभी हाईवे पर डीपीएस स्कूल के सामने आगे चल रहे एक ट्रेलर में कार पीछे से टकराकर घुस गई। हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार खून से लाल हो गई। सूचना मिलने पर गश्त पर मौजूद भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शवों को मोर्चरी पहुंचाया। शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया।
हादसे के बाद शुक्रवार दोपहर को डीसीपी ट्रेफिक श्वेता धनखड़ ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। डीसीपी के अलावा मौके पर एडिशनल डीसीपी सतवीर सिंह, एसीपी आलोक सैनी, डीटीओ आरके चौधरी, परिवहन उपनिरीक्षक बाबूलाल के अलावा एनएचएआई और जीवीके कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे। डीसीपी धनखड़ ने मौके पर संभावित दुर्घटना स्थलों पर सडक़ हादसे रोकने का प्लान तैयार करने और दुर्घटना रहित यातायात के संचालन के जरुरी निर्देश भी दिए।
कोरोना काल में सोशल मीडिया के जरिए जरुरतमंदों की मदद में आगे रहा था पंकज
हादसे का शिकार पंकज बनीपार्क में सिंधी कॉलोनी का रहने वाला था। वह भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था। वह जयपुर शहर युवा मोर्चा और प्रदेश मीडिया विभाग सहित सिविल लाइंस मंडल में पदाधिकारी रहा था। पंकज ने अपने साथियों के साथ मिलकर कोरोना काल में सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक सरोकार में अच्छी भूमिका निभाई थी।
पंकज ने लॉकडाउन में जरुरतमंदों को मेडिकल और भोजन सहित अन्य मदद पहुंचाने में मदद की थी। उसकी हादसे में क्षतिग्रस्त कार में भी पानी की काफी बोतलें, स्टीम मशीनें मिली है। जो कि उन्होंने लॉकडाउन में बांटी थी। पंकज के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, बीजेपी के मीडिया संपर्क प्रमुख एडवोकेट आनंद शर्मा ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26