
ट्रेलर व बोलेरों की भीषण टक्कर में तीन की दर्दनाक मौत,7 जने घायल





बीकानेर शुक्रवार सुबह जिले के लूणकरनसर तहसील के पास एक सडक़ हादसे में तीन जनों की दर्दनाक मौत व 7 अन्य घायल हो गये। जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के जामसर के पास सुबह एक बजरी की ट्रेलर और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई जिसमें तीन सवारियों की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि सात घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर भर्ती कराया गया है। घटना का पता चलते ही जामसर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा ने घायलों को ट्रोमा सेंटर भेजा।शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बोलेरो केम्पर और बजरी से भरा एक ट्रेलर आमने सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बोलेरो में सवार करीब दस सवारियां जिनमें 3 की मौके पर मृत्यु हो गई वहीं अन्य 7 गंभीर रूप से घायल हो गई। दो की हालत नाज़ुक बतायी जा रही हैं।बोलेरो में सवार सभी 11 जने नोखा के रहने वाले है जो हनुमानगढ़ में रिश्तेदार की मौत पर बैठक में गए थे और वापसी में यह हादसा हो गया ।

