दो बाल अपचारियों सहित तीन ने दिया था इस लूट को अंजाम

दो बाल अपचारियों सहित तीन ने दिया था इस लूट को अंजाम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक जेवरात की दुकान पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारियों को निरूद्व किया है। इस मामले में गठित पुलिस टीम ने लूणकरणसर के डूडीवाली निवासी भागीरथ डूडी को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो विधि से संघर्षरत किशोरगण को निरूद्व किया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि 12 फरवरी 20 को पारीक चौक स्थित चांदरतन सोनी की दुकान नरसीलाल ज्वैलर्स को बंद घर जाते समय राह चलते सेटेलाइट के पीछे नाले पर मोटरसाईकिल पर सवार तीन जनों ने मेरे हाथ के बैग को छिन लिया और फरार हो गये। इस बैग में 700-800 ग्राम सोने के जेवरात थे। सीओ सिटी सुभाष शर्मा की अगुवाई में गठित इस टीम में नयाशहर थानाधिकारी के अलावा हैड कानि गजेन्द्र सिंह,अब्दुल सतार,कानि रामनिवास,वासुदेव,लखविन्द्र सिंह,योगेन्द्र,मुखराम,धर्माराम, व साईबर सैल के दीपक कुमार की भूमिका अहम रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |