Gold Silver

रेलवे से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण खबरें

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में स्थाई बढोतरी

भावनगर टर्मिनस -हरिद्वार -भावनगर टर्मिनस रेलसेवा में स्थाई तौर पर बढाये 02 द्वितीय श्रेणी डिब्बे

खुलासा न्यूज़।  रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भावनगर टर्मिनस -हरिद्वार -भावनगर टर्मिनस रेलसेवा में 02 द्वितीय श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19271/19272, भावनगर टर्मिनस -हरिद्वार -भावनगर टर्मिनस रेलसेवा में भावनगर टर्मिनस से दिनांक 10.06.24 से एवं हरिद्वार से दिनांक 12.06.24 से 02 द्वितीय श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय श्रेणी, 01 गॉर्ड डिब्बा व 01 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित होगी

खुलासा न्यूज़।  उत्तर पूर्वी रेलवे के गोरखपुर कैंट -भटनी रेलखण्ड के मध्य कुशमी -सरदारनगर – चौरी चौरा रेल खंड में ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगीः-

1. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 09.06.24 को डिब्रुगढ से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग सिवान – देवरिया सदर- गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सिवान – कप्तानगंज- गोरखपुर कैंट होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा जो दिनांक 09.06.24 को लालगढ से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट- देवरिया सदर -सिवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर कैंट – कप्तानगंज- सिवान होकर संचालित होगी।

नोट – परिवर्तित मार्ग के कारण उपरोक्त रेल सेवाएं भाटपार रानी, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों से नहीं जायेगी।

भिवानी-तिलकब्रिज-भिवानी रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

रेलवे द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र में भिवानी-तिलकब्रिज-भिवानी रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

खुलासा न्यूज़।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा हेतु भिवानी-तिलकब्रिज-भिवानी रेलसेवा के संचालन समय में दिनांक 09.06.24 से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

नोटः- यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करने से पूर्व रेलवे की वेबसाईट अथवा NTES एप पर संचालन समय जांच लें।

Join Whatsapp 26