
बीकानेर/ लूणकरनसर क्षेत्र की तीन अहम खबरें, आप भी जानिए






खुलासा न्यूज लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। शेखावत की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आज उपशाखा लुणकनसर की तरफ से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार ,के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा को दिया जिसमे निम्न मांगो जैसे शिक्षकों व कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर तहसील अध्यक्ष रती राम सारण, शैलेंद्र कुमार डूडी ,बुधराम, विजेंद्र कुमार, देवी लाल झोरड़, महावीर थालोड, पंकज यादव, जसदीप सिंह, महेंद्र सिद्ध,धनानाथ सिद्ध बजरंग काकड़,राकेश कुमार रिणवा, इस्लामुदीन, हुकमाराम जाट,राजेंद्र सारण, भादर सिंह राइका,धर्मनाथ सिद्ध,भीमसेन बेरोड़, हरी सिंह गोदारा,शंकर जाखड़,विनोद कुमार,जितेंद्र सिंह, विनोद सोनी आदि शिक्षको नेभाग लेकर मांग पत्र प्रस्तुत किया जिसमे शिक्षको के लिए पारदर्शी एवं स्थाई स्थानातरन नीति लागू करने,प्रधानाचार्य के 50% पद विभागीय सीधी भर्ती द्वारा भरने ,फिक्स वेतन के स्थान पर नियुक्ति तिथि से नियमित वेतनमान देने, शिक्षकों को ऑनलाइन कार्य से मुक्त करने, पीडी मद का बजट एकमुश्त जारी करने ,प्रबोधको की डीपीसी शिक्षकों की तरह करने, पदोन्नत व्याख्याता की एसीपी विसंगति दूर करने आदि मांगों को लेकर के ज्ञापन
विधानसभा क्षेत्र में अव्वल रहने वाले 5 बच्चों को करवाई जाएगी हवाई यात्रा
लूणकरनसर । राज्य की कांग्रेस सरकार गांव ढाणी तक बैठे किसान परिवार के बच्चों को उनके नजदीकी क्षेत्र में ही अच्छा शैक्षिक माहौल प्रदान करने के लिए संकल्पबद्व है यह विचार सोमवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने लूणकरनसर खोडाला व धीरेरा गावं के विधालयो मे वार्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही ।उन्हाने कहा कि प्रोत्साहन स्वरूप लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलो में शैक्षिक सत्र 21-22 मे कक्षा 9 से 12 वी तक अव्वल रहने वाले बच्चों का स्कूली स्तर पर मैरिट निकालकर लॉटरी द्वारा 5 बच्चों का हवाई यात्रा के लिए चयन कर यात्रा करवाई जायेगी । पूर्व मन्त्री बेनीवाल ने विद्यालय प्रांगण में मौजूद विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने व अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम मे राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर शिक्षकों ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल का आभार जताया ।कार्यक्रम मे खोडाला सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ डूडी धीरंरा सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम ज्याणी पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश गोदारा उप सरपंच प्रतिनिधि महावीर सिंह बीका पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा रामकिशन पायल व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ गोटा एसोसिएशन अध्यक्ष हरि लेघा प्रधानाचार्य राणा प्रताप प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश गोदारा प्रधानाचार्य इंदु बाला शर्मा सहित शिक्षकगण छात्र छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
जाखड़ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आभार जताया
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर । उरमूल डेयरी बीकानेर के चेयरमैन नोपाराम जाखड़ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आभार जताया । आज जयपुर में राजस्थान के ओजस्वी मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के आवास पर सहकारी दूग्ध उत्पादक संघो के अध्यक्षों ने मिलकर बजट घोषणा में दूध उत्पादकों को 5 रूपये प्रति लीटर की दर से राज्य सरकार द्वारा अनुदान देने पर मुख्यमंत्री गहलोत साहब का आभार जताया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया । इससे प्रदेश के करीब 5 लाख पशुपालकों को 500 करोड़ रुपये का लाभ होगा ।


