Gold Silver

ढाणी मेें आग लगने से तीन झोंपड़े व सामान जलकर हुए राख

जोधपुर। कस्बे के नोखडा गोदारा में एक ढाणी में मंगलवार को आग लगने से रहवासी ढाणी के तीन झोंपड़े सामान सहित जलकर राख हो गए। ग्रामीण अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि गोदारा नोखड़ा में मोहनराम प्रतापराम गोदारा की ढाणी में दोपहर को अचानक आग लग गई। घर वाले खेत में कृषि कार्य कर रहे थे।आग की लपटों को देखकर आसपास के पड़ोसी दौडक़र पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास किया। प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कृषि नलकूप से पानी के पाइप लगाकर आग बुझाने की भी कोशिश की। तब तक घी के पीपे,चक्की,अनाज, घरेलू खाने-पीने का लाखों रुपए का सामान व पशुओं के लिए चारा जलकर राख हो गया व आग इतनी भयानक थी कि झोंपड़े की खड़ी पट्टियां भी टूटकर नीचे गिर गई। ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार की मदद व सरकारी सहायता दिलाने की मांग की।

Join Whatsapp 26