तीन घंटे की मशक्कत नहीं आई काम,बैरंग लौटा निगम दल

तीन घंटे की मशक्कत नहीं आई काम,बैरंग लौटा निगम दल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे निगम दस्ते को तीन घंटे की मशक्कत के बाद बैरंग लौटना पड़ा। मामला बीकानेर के हनुमानहथा क्षेत्र का है। जहां एक शिकायत के बाद अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम दस्ता जाब्ते के साथ पहुंचा। लेकिन इस दौरान स्थानीय लोग और कांग्रेस पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेस पार्षद अतिक्रमण की कार्रवाई के चलते मौके पर धरने पर बैठ गए। कांग्रेसी पार्षदों का रोष जताया कि निगम एक तरफा कार्यवाही कर रहा है। जिसको लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की। मामला गर्म होता देख मौके पर पहुंची उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने समझाईश का भरसक प्रयास किया। लेकिन कांग्रेसी पार्षद और स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में 5 दिन में स्वत: अतिक्रमण हटाने की बात पर मामला शांत हुआ। इस अवसर पर राजकुमार किराडू,पार्षद आनंद सिंह सोढ़ा,सुभाष स्वामी,शांतिलाल मोदी,वसीम फिरोजी मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |