
बीकानेर से एकाएक गायब हुई विवाहिता सहित तीन लड़कियां, कोटगेट पुलिस ने शुरू की तलाशी






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र से विवाहिता सहित तीन लड़कियां लापता हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की फिर भी कहीं पता न चलने पर पुलिस थाना कोटगेट पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है। चम्पा देवी ने दी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार शाम 7 बजे उसकी पुत्रवधु आशा बिना बताये घर से चली गई , जो अभी तक नहीं मिली। उन्होंने बताया कि उसकी पुत्रवधु के साथ उसकी दो लड़कियां व एक देवर की लड़की भी थी। इस रिपोर्ट पर कोटगेट पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच उप निरीक्षक चन्द्रभान कर रहे है।


