तीन दोस्तों ने पहले साथ में पी शराब, फिर हुई कहासुनी और एक दोस्त पर चला दिया चाकू

तीन दोस्तों ने पहले साथ में पी शराब, फिर हुई कहासुनी और एक दोस्त पर चला दिया चाकू

बीकानेर। तीन दोस्तों ने साथ बैठकर पहले पी जमकर शराब फिर छोटी सी बात पर हो गई कहासुनी और एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चला दिया चाकू घटना गजनेर थाना इलाके में हुई जहां पर तीन दोस्त जो एक साथ काम करते है 12 जनवरी की रात को तीनों ने पहले शराब पी इसी दौरा किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। अन्य दोनों ने कृष्णा नेपाली के बांए कान के नीचे गर्दन पर चाकू मार दिया जिससे कृष्णा घायल हो गया। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है।ा आरोपियों की पहचान धुलावाड़ी, झापा, नेपाल निवासी 29 वर्षीय अंकित गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता व बिरतामुड़, झापा, नेपाल निवासी 29 वर्षीय सूरज उर्फ सरोज कटिल पुत्र ध्रुव के रूप में हुई है। आरोपी घटना के बाद फरार होकर टेचरी के आसपास ही खानों में छिप गए थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 323, 341 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |