
नहर में डूबने से तीन दोस्तों की मौत, कोडमदेसर में दर्शन करके लौट रहे थे






नहर में डूबने से तीन दोस्तों की मौत, कोडमदेसर में दर्शन करके लौट रहे थे
बीकानेर के कोडमदेसर तालाब क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक बीकानेर शहर के रहने वाले हैं और मंगलवार रात में दर्शन करने के लिए कोडमदेसर गए थे। रास्ते में ये हादसा हो गया। फिलहाल तीनों के शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखे गए हैं। गजनेर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि 3 युवक बीकानेर शहर से कोडमदेसर भैरुजी दर्शन करने गए थे। रास्ते में ये तीनों नहाने के लिए नहर के पास रुक गए। तीनों ने अपने जूते और मोबाइल बाहर रखकर नहर में नहाने गए।
इस दौरान तीनों ही डूब गए। राहगीरों ने गाड़ी और जूते देखकर नहर में डूबने की आशंका जताई। बाद में 2 युवकों के शव बाहर निकाल लिए गए। एक का शव तब नहीं मिला, तो पुलिस ने तैराकों को बुलाया। रात करीब 1 बजे तीसरा शव मिल गया। फिलहाल तीनों शवों को पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रख दिया है। थोड़ी देर में पोस्टमॉर्टम शुरू होगा। तीनों मृतकों में राम (17) पुत्र गणेश व्यास निवासी जवाहर नगर बीकानेर, करण (17) पुत्र आसुराम राव भाट निवासी भाटो का बास और लकी राव पुत्र सुंदर राव भाटों का बास, बीकानेर शामिल है।

