
एक साथ तीन चेहरे चमके—जसवंत दैया बने उपाध्यक्ष, राजाराम ओझा व खुशबू रतावा (दाधीच )को मिला मंत्री पद, समर्थको में जश्न का माहौल





एक साथ तीन चेहरे चमके—जसवंत दैया बने उपाध्यक्ष, राजाराम ओझा व खुशबू रतावा (दाधीच )को मिला मंत्री पद, समर्थको में जश्न का माहौल
खुलासा न्यूज। बीकानेर देहात भाजपा जिला कार्यकारिणी में नापासर के तीन कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। भाजपा देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार नई कार्यकारिणी घोषित करते हुए नापासर मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं कर्मठ नेता जसवंत दैया को भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष, वहीं नापासर के युवा नेता (समित पात्रा) के नाम से जाने जाते राजाराम ओझा व महिला अधिवक्ता खुशबू रतावा (दाधीच) को जिला मंत्री पद पर नियुक्त किया है।
जैसे ही नियुक्तियों की सूचना नापासर पहुंची, तीनों कार्यकर्ताओं को बधाई देने वालों का तांता लग गया। ढोल-नगाड़ों, माला पहनाकर और मिठाई बांटकर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।
जसवंत दैया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरूंगा और गांव-गांव तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाऊंगा।” राजाराम ओझा ने कहा, “यह दायित्व मेरे लिए गर्व का विषय है, संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।” एडवोकेट खुशबू रतावा (दाधीच) ने कहा, “महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करूंगी, ग्रामीण महिला मोर्चे को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।” तीनों नव नियुक्त पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, और कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का आभार जताया। भाजपा संगठन में नापासर के इन तीन युवा चेहरों की एंट्री से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है।


