समूह बनाकर लोन देने वाली कंपनी के तीन कर्मचारियों ने 2.71 लाख हड़पे

समूह बनाकर लोन देने वाली कंपनी के तीन कर्मचारियों ने 2.71 लाख हड़पे

समूह बनाकर लोन देने वाली कंपनी के तीन कर्मचारियों ने 2.71 लाख हड़पे
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ स्वयं सहायता समूहों को लोन देने वाली एक कम्पनी ने अपने ही तीन कार्मिकों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क के क्षेत्रीय प्रबंधक रघुराजसिंह ने कंपनी की श्रीडूंगरगढ़ शाखा में कार्यरत हनुमानगढ़ निवासी मांगीलाल, बज्जू निवासी संदीप व श्रीगंगानगर निवासी सतनामसिंह के खिलाफ दर्ज मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि फरवरी 2022 से लेकर मार्च 2024 के बीच में स्वयं सहायता समूहों से वसूले गए लोन की किश्तों को आरोपियों ने जमा नहीं करवाया, अपने फोन पे अकाउंट में रुपए डलवाकर कर 2 लाख 71 हजार 348 रुपए का गबन कर लिया। आरोपियों ने 172 ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की। कंपनी को पता चला तो तीनों को निलंबित कर दिया। उन्होंने पहले रुपए जमा करवाने की बात कही, बाद में मुकर गए

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |