
बीकानेर में तीन प्रतिष्ठित व्यापारी गिरफ्तार, भैरूजी गली में मारी रेड






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दुकानों में डुप्लीकेट माल बेचने के मामले में तीन प्रतिष्ठित व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही कोटगेट पुलिस द्वारा की गई। कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि भैरूंजी की गली की दुकानों में डुप्लीकेट माल बेचने की शिकायत पर छापेमारी की। उत्पाद जब्त कर हरीश उर्फ स्वरूप पुरोहित को गिरफ्तार किया। वहीं रंगीला से नासिर व विवाह से गौरव बत्रा को भी गिरफ्तार कर माल जब्त किया गया है।
यहां की रेड
माधव ट्रेडिंग कंपनी, गणपति मार्केट, रंगीला स्टोर व विवाह कलेक्शन में रेड की गई। सबके यहां लेक्मे के नकली उत्पाद मिले। माधव ट्रेडिंग में भारी मात्रा में लेक्मे के डुप्लीकेट उत्पाद मिले।


