होटल से तीन घरेलू गैस सिलेंडर जब्त,रसद विभाग की कार्यवाही,

होटल से तीन घरेलू गैस सिलेंडर जब्त,रसद विभाग की कार्यवाही,

महेश देरासरी

महाजन। रसद विभाग व उपखंड प्रशासन ने संयुक्त रूप से अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने वालो पर कार्यवाही करते हुए होटल से तीन सिलेंडर जब्त कर लिए है। कार्यवाही से बस स्टेण्ड पर हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को  लूणकरणसर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में रसद विभाग के इंस्पेक्टर मनीष अवस्थी व महाजन नायब तहसीलदार मदन सिंह यादव ने शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण करते हुए महाजन बस स्टैंड पर सभी होटलों पर सिलेंडरों के उपयोग व भंडारण का निरीक्षण किया। जिसके दौरान बस स्टैंड पर एक होटल पर क्षमता से ज्यादा सिलेंडर पाए गए। रसद विभाग ने होटल पर कार्यवाही करते हुए 3 घरेलू सिलेंडर जप्त किए। अचानक हुई कार्यवाही से बस स्टेण्ड हड़कंप मच गया । लोग होटल बंदकर इधर-उधर हो गए। अधिकारियों ने घरेलू सिलेंडर को व्यवसायिक में काम नही लेने की हिदायत दी। ग्रामीणों से जागरूक रहने की अपील की ।

बीकानेर घटना के बाद प्रशासन हुआ सतर्क

गत दिनों बीकानेर में एक मिठाई के कारखाने में सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौत हो गई थी। जांच के दौरान कारखाने में  50 अतिरिक्त सिलेंडर भी पड़े थे। गनीमत रही कि बाकी गेंस सिलेंडर आग की चपेट में नही आये। अगर बाकी सिलेंडर फट जाते तो अगर बीकानेर शहर में बहुत बड़ा हादसा हो जाता।  जिसको लेकर प्रशासन अब काफी सतर्क हो गया है। उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि दुर्घटना से पूर्व बचाव ही उपाय है। लोगो को घरेलू सिलेंडर काम मे नही लेने चाहिए।

समय समय पर होगी कार्यवाही

उपखंड अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने होटल व ढाबो पर घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। व्यवसायिक उपयोग करने व बिना कनेक्शन के सिलेंडर भी उपयोग करने वालों के खिलाफ समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। वहीं अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |