बीकानेर कोर्ट परिसर की सीढिय़ों पर दिया तीन तलाक और खत्म हो गया रिश्ता

बीकानेर कोर्ट परिसर की सीढिय़ों पर दिया तीन तलाक और खत्म हो गया रिश्ता

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। तीन तलाक के गैर कानूनी बनाने वाले सख्त कानून के बाद भी ऐसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।  मोदी सरकार ने तीन तलाक पर पाबंदी लगाने वाला विधेयक तो पास करा दिया लेकिन तीन तलाक के मामलों में कमी आती नहीं दिख रही है ।   जिले में तीन तलाक का तीसरा मामला सामने आया है। इस बार तलाक बीकानेर कोर्ट परिसर की सीढिय़ों पर दिया गया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 504 भादसं व 3/4 मुस्लिम महिला एक्ट 2019 के तहत तीन तलाक का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसएचओ ऋषिराज सिंह कर रहे हैं।

यह है पूरा मामला
सदर एसएचओ ऋषिराज सिंह ने बताया कि परिवादिया 35 वर्षीय रुकसाना पत्नी शमशेर अली ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। परिवादिया के अनुसार उनका कोर्ट में मामला चल रहा है। इसी वजह से वह 12 फरवरी को दोपहर में वहां थी। करीब डेढ़ बजे जब वह सीढिय़ा चढ़ रही थी। तभी उसका पति शमशेर नीचे उतर रहा था। उसने सामने मिलते ही गालियां दी तथा तीन बार तलाक तलाक तलाक कहते हुए रिश्ता तोडऩे की बात कही। इस दौरान परिवादिया के साथ अशगर अली व समीर भी थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |