
बीकानेर/ राठी की प्रथम पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बालचन्द राठी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कमला देवी राठी के प्रथम पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आज पूर्ण हुए है। राठी की पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 15 जनवरी को स्थानीय रौनक पैलेस में बालकमल औषधालय व सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र आमजन के हित के लिए सुपुर्द किया गया। इस सम्बंध में ट्रस्ट के जुगल राठी ने जानकरी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत वर्चुअली तरीके से लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता विमर्शानन्द गिरी महाराज और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया। इसी कड़ी में 16 जनवरी को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन औषधालय में रखा गया। जिसमें 251 लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ मिला जिसमे 15 से 18 आयु वर्ग, 18 से ऊपर के आयु वर्ग व बूस्टर डोज के लाभार्थी सम्मिलित थे। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग से आई अजय भाटी के नेतृत्व वाली टीम को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गए व अंतिम दिन निज निवास बालकमल पर श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र के चयनित 251 परिवारों को राशन किट वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, समाज सेवी कन्हैया लाल कल्ला, भामाशाह चम्पकमल सुराणा, बसन्त नौलखा, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल, सुशील कुमार,अनिल सहाय सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति में यह कार्य सम्पन्न हुआ। जुगल राठी ने बताया कि उक्त समाजिक हितार्थ कार्यो में मेरी माता सदैव रुचि रहती थी अत: उन्ही की प्रेरणा से यह कार्य प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रखे गए। हमारे ट्रस्ट का ध्येय इन कार्यो में सीमित न रहकर बड़े स्तर पर सामाजिक सरोकार से है किसी भी उपेक्षित की मदद करना हमारा ध्येय रहेगा। उनके बताये गए मार्ग का अनुसरण ही मेरी माता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अंत मे तीन दिवसीय इस कार्यक्रम से जुड़े तमाम लोगो का साधुवाद प्रकट किया।


