
तीन दिवसीय शारीरिक साक्षरता शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न, बीकानेर जिले के तीन शिक्षकों ने किया प्रतिनिधित्व




तीन दिवसीय शारीरिक साक्षरता शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न, बीकानेर जिले के तीन शिक्षकों ने किया प्रतिनिधित्व
खुलासा न्यूज़। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के आदेश अनुसार प्रत्येक जिला के डाइट से तीन प्रतिनिधित्व के रूप में शारीरिक शिक्षक अध्यापक को तीन दिवसीय शारीरिक साक्षरता शिक्षक प्रशिक्षण हेतु दिनांक 27.11. 2025 से 29.11.2025 तक उदयपुर में प्रशिक्षण दिया गया बीकानेर जिला डाइट द्वारा संतोष कुमार नायक शारीरिक शिक्षा अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीठनोक कोलायत, माणकचंद सुथार वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खारी कोलायत, व दीनदयाल शारीरिक शिक्षा अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पंवारवाला बज्जू ने तीन दिवसीय शारीरिक साक्षरता शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लिया और अब शारीरिक साक्षरता शिक्षक प्रशिक्षण हेतु नवाचार कर वैज्ञानिक तकनीकी जानकारीयों से विद्यालय, ब्लॉक, जिला स्तर पर प्रशिक्षण द्वारा जिला बीकानेर के सम्पूर्ण शारीरिक शिक्षको, बच्चों को प्रशिक्षण के रूप में ट्रेनिंग दी जायेगी। शारीरिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को सामान्य विषयों के समान लागू करने के लिए तथा भारत की नई शिक्षा नीति 2020 के तहत नेशनल एजुकेशन प्रोग्राम (NEP) को मध्यनजर रखते हुए अब स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क (SCF) राजस्थान में शारीरिक शिक्षा प्रणाली को आधुनिक और समावेशी बनाने का एक ऐतिहासिक सुधार है, इसका मुख्य उद्देश्य 21वीं सदी की जरूरतों के अनुसार शारीरिक शिक्षा को समग्र और लचीला बनाना, छात्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करना,रुचिकर बनाने, वैज्ञानिक तकनीको का प्रयोग करके तथा कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के लिए शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना जिससे प्रत्येक बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक, भावात्मक रूप से सर्वांगीण विकास करना है।




