हज कार्यालय में तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर हुआ सम्पन्न २१० हज यात्रियों ने करवाईं जांच 

हज कार्यालय में तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर हुआ सम्पन्न २१० हज यात्रियों ने करवाईं जांच 

बीकानेर – हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पंवार एवं जिला हज कमेटी संयोजक अकबर अली खादी के नेतृत्व में ०४ अप्रैल से तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर हुआ सम्पन्न प्रवक्ता अनवर अजमेरी, एन डी क़ादरी ने बताया कि शिविर में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया था हज यात्रा पर जाने वाले इस शिविर में आकर अपना परीक्षण करवाकर सर्टिफिकेट प्राप्त किया शिविर स्थानीय नौ गजा पीर दरगाह परिसर हज कार्यालय में डॉ संजय खान द्वारा मेडिकल जांच की गई इस काम में इनका सहयोग एन डी क़ादरी किया जिन हाजियों के मेडिकल सर्टिफिकेट कंप्लीट हो चुके हैं वह पहली किस्त के रूप में ८१८०० रूपया अग्रिम जमा करवाने के चालान फार्म भी हज कार्यालय से जारी किया जा रहा है। जिससे हाजियों को बैंक में किसी तरह कि परेशानी नहीं हो । बीकानेर से बाहर के लोग भी इस शिविर का काफी तादाद में हाजी लोग जिनका चयन हुआ है वह अपने सर्टिफिकेट लेकर बैंकों में पैसे जमा करवा रहे हैं। बैंको में कम्प्यूटर संबंधित कार्य में काफी दिक्कत आ रही है। इसके लिए बैंक प्रबंधको का कहना है। की पुरे देश में यह समस्या आ रही लोड ज्यादा है। बीकानेर हज वेलफेयर सोसाइटी के हाजी मोहम्मद हुसैन पंवार बीकानेर जिला हज कमेटी के संयोजक अकबर अली खादी, मोहम्मद इकबाल चौहान, सैयद बुलेशाह यासीन खान लोधी अंसार अली कोहरी मोहम्मद इस्माइल गोरी, हाजी मोहम्मद इस्माइल, हाजी नबाब खां, हाकम अली, परवेज शाह, अनवर अजमेरी एन डी कादरी सहित कमेटी के सदस्य सहयोग कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |