तीन दिवसीय कोलायत मेले का शुभारंभ

तीन दिवसीय कोलायत मेले का शुभारंभ

तीन दिवसीय कोलायत मेले का शुभारंभ
बीकानेर/कोलायत। श्री कोलायत में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आज धर्म ध्वजा के साथ तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। महंत श्री क्षमाराम महाराज जी के सान्निध्य में, विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी, साधु-संतों, जनप्रतिनिधियों एवं हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण एवं महाआरती के साथ इस पावन मेले की शुरुआत हुई। कपिल मुनि की तपोभूमि कोलायत धाम आज भक्ति, आस्था और उत्साह से आलोकित हुआ। सरोवर तट पर दीपों की झिलमिल रोशनी और गूंजते मंत्रों के साथ श्रद्धालुजन सनातन परंपरा के इस भव्य आयोजन में सहभागी बने।
विधायक भाटी के प्रयासों से मिला मेले को नया स्वरूप : विधायक अंशुमान सिंह भाटी जी के सतत प्रयासों और मार्गदर्शन में इस वर्ष मेले को नया एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है। मुख्य घाट और जनाना घाट को हेरिटेज लुक में सजाया गया है,झझू चौराहे से कपिल सरोवर तक आकर्षक कॉरिडोर लाइटिंग लगाई गई है।,सुरक्षा, सफाई और पेयजल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है।,पंच मंदिर और बारह महादेव मंदिर क्षेत्र को विशेष रूप से सजाया गया है।
भव्य आयोजन में उमडऩे लगा है जनसैलाब : श्री कपिल सरोवर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा है, प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गईं हैं-घाटों की सजावट, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सुविधा, पेयजल टैंकर एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी और पूर्व सरपंच राम किशन आचार्य, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह, क्षत्रिय सभा अध्यक्ष करण प्रताप सिंह, मंगेज सिंह हाड़ला, जय सिंह हाड़ला, सरपंच बजरंग पंवार, युद्धवीर सिंह, बलदेव गहलोत, कन्हैयालाल साँखी, खिन्याराम सैन, रमेश पुरोहित, भोम सिंह, पवन जोशी, पिंकू माली, मनोज सेवग, श्याम सुंदर पंचारिया, राजकुमार उपाध्याय, ललित रामावत, मांगू सिंह, दौलत सिंह, राजू काका कोटड़ी, प्रकाश रामावत, भंवर पंचारिया, श्रवण उपाध्याय, करणी सिंह भाटी, शुभम् भोजक, पूर्ण सिंह राजवी, राजपाल सिंह राठौड़, अक्षय उपाध्याय, नरसिंह पंचारिया, सुमेर सिंह, देवी सिंह हिराई, सोहन लाल कोटड़ी, लक्ष्मण राणा, पवन गहलोत, भूप सिंह भुर्ज, रविंद्र सिंह नाल सहित कोलायत कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |