
जिले की तीन बेटियां खेलेंगे नेशनल कबड्डी, राजस्थान टीम में हुई शामिल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ‘म्हारी छोरियां छोरे से कम है के’ दंगल मूवी का यह डायलॉग श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तीन बेटियों पर सटीक बैठ रहा है। दरअसल क्षेत्र के गांव क्षेत्र के गांव बाडेला की अनिता ज्याणी व खुशबू जोशी तथा गांव रीड़ी की रविना जाखड़ 66वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी में 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में नेशनल खेलेंगी। दूदू में आयोजित नेशनल सलेक्शन के लिए शिविर में 20 में से 12 बालिकाओं का चयन शनिवार शाम को फाइनल कर लिया गया है। इनमें तीन बालिकाएं श्रीडूंगरगढ़ से शामिल हो गई है। टीम अब नेशनल खेलने के लिए मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जाएगी। जहां 16 नवंबर से 20 नवंबर तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा और देश भर के स्कूलों की टीमें शामिल होगी। बाडेला की दोनों बालिकाओं में अनिता पुत्री सूरजाराम ज्याणी अभिलाषा सीनियर सै. स्कूल सांडवा, चूरू तथा खुशबू पुत्री हनुमानप्रसाद जोशी राजगढ़ एकेडमी के राजस्थान पब्लिक सीनियर सै. स्कूल सादुलपुर, चूरू से खेल में शामिल हुई है। वहीं रविना जाखड़ राउमावि रीड़ी, बीकानेर से नेशनल में शामिल हो रही है। यह उपलब्धि न केवल श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के लिए अपितु जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। बेटियों की इस सफलता से जिले का नाम रोशन होगा। बेटियों के इस सलेक्शन को लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। लोग सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से बधाई दे रहे हैं।


