
बीकानेर में तीन करोड़ रुपए गबन का मामला: आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
















– सदर पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की फर्मों के साथ मिलकर करीब तीन करोड़ रूपयों का गबन करने वाले आईसीआईसीआई बैंक के लोन मैनेजर को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ऋषिराज सिंह ने बताया कि आरोपी अमित शर्मा मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि मामले में बैंक के मुख्य प्रबंधक भालिन्द्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि बैंक के लोन मैनेजर अमित शर्मा ने जैन ट्रेडिंग कंपनी, सांवरिया एग्रो सर्विसेज, गौरीशंकर एंड कंपनी व ओसवाल ब्रदर्श के प्रोपराईटर्स के साथ मिलकर 2 करोड़ 91 लाख 48 हजार 915 रूपयों का गबन किया। इसमें कुछ फर्में बज्जू की है तथा कुछ रानी बाजार की।


