
क्राइम से जुड़ी तीन खबरें एक क्लिक में






– लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा, परिवादी ने ही रची लूट की घटना
– छह माह से फरार अवैध मादक पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार
– जालेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला पुलिस ने लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार 28 अगस्त को सूचना मिली कि 11 केवाईडी सड़क पर एक मोटरसाईकिल सवार के साथ दो लाख रूपयों की लूट हो गई है। जिस पर घटना घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी बलवंत कुमार अपनी टीम के साथ रवाना होकर बैंक व कस्बा खाजूवाला तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा लगातार घटना के बारे में पतारसी जारी रखी। दौराने परिवादी स्वयं द्वारा कारित करना पाया गया जो घटना का मात्र 24 घण्टे के अन्दर खुलासा किया गया। जिस पर शुक्रवार को परिवादी कृष्ण कुमार से गहनता से पुछताछ की गई तो परिवादी कृष्णकुमार ने 28 अगस्त को एसबीआई बैंक शाखा खाजूवाला से अपने पिता राजेन्द्र कुमार के बैंक खाता में दो लाख रूपये निकलवाकर एक लाख रूपये अपने स्वयं के बैंक खाता में व एक लाख अपनी पत्नी निर्मला देवी के बैंक खाता में जमा करवा दिया। उसके बाद में बाजार से मिर्ची पाऊडर लेकर चक 11 केवाईडी में सुनसान जगह में स्वयं द्वारा अपने उपर मिर्ची पाऊडर डालकर मन गढत झुठी कहानी बनाकर राहगिरों को घटना के बारे में बताया है। परिवादी कृष्ण कुमार द्वारा दर्ज करवाये गये प्रकरण में परिवादी कृष्ण कुमार से अनुसंधान जारी है । कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी बलवंत कुमार, एएसआई श्रवणकुमार, भंवरलाल हैड कानि, बेगाराम कानि, विक्रमपाल कानि शामिल रहे।
छह माह से फरार अवैध मादक पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने छह माह से फरार अवैध मादक पदार्थ सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में हंसराज लूणा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा मय टीम द्वारा पुलिस थाना चंदेरिया जिला चितौडग़ढ के अवैध मादक पदार्थ अफीम 2 किलो 800 ग्राम अफीम के प्रकऱण नं. 61/2024 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट मे छ: माह से फरार मादक पदार्थ सप्लायर वाछितं आरोपी सुनिल मांझु पुत्र ओमप्रकाश जाति विश्नोई निवासी मांझुओ का बास, हिम्मटसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को पुलिस थाना नोखा की टीम द्वारा ग्राम हिम्मटसर से डिटेन कर अग्रिम कार्यवाही के लिए अनुसंधान अधिकारी थानाधिकारी पुलिस थाना गंगरार जिला चितौडग़ढ को सुचित किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी हंसराज लूणा, पांचाराम हैडकानि, गणेश गुर्जर कानि, विकास कानि, मुलाराम कानि, राजेश कानि, विजेन्द्र कानि, दिलीपदास कानि, कुलदीप कानि, कर्मवीर कानि आदि शामिल रहे।
जालेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने जानलेवा हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 07 जुलाई को परिवादी भंवरसिंह पुत्र लिछमणसिह राजपुत निवासी हिम्मटसर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि 07 जुलाई के वक्त करीबन दोपहर 2.30 बजे मेरा भाई गुलाबसिंह तथा रिछपाल बिश्नोई जो ग्राम पंचायत हिमटसर सामाजिक कार्यकम मे जाकर अपनी गाड़ी से हिमटसर गांव की गुवाड़ में अपनी गाड़ी लेकर आये तो गुवाड़ में बाबुलाल दर्जी की दुकान है। बाबुलाल अपनी दुकान से गाड़ी के पास आकर ग्राम पंचायत से कागजात करवाने की बात करने लगा, उसी समय बाबुलाल, उसकी पत्नी व उसका पुत्र एवं सहीराम, रामेश्वर, ओमप्रकाश पुत्रगण रामजस जाति बिश्नोई निवासीगण हिमटसर हाथों मे बर्ची, लाठी सरिये लेकर गाड़ी को घेर लिया, सहीराम, रामेश्वर ने गाड़ी से जबरदस्ती फाटक खोलकर गुलाबसिंह को गाड़ी से नीचे पटक दिया और ओमप्रकाश ने बर्फी गुलाबसिंह को जान से मारने की नियत से सिर पर चोट मारी। जिससे सिर में खुन आने लगा, बाकी सभी आरोपी धड़ाधडृ लाठी-सरियों से गुलाबसिंह के साथ मारपीट करने लगे। रिछपाल बिश्नोई ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ थाप मुक्को से मारपीट करने लगे व रिछपाल बिश्नोई के उपरोक्त आरोपियों ने कपडे फाड़ दिये। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्तगण सहीराम व रामेश्वरलाल दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी हंसराज लूणा, पांचाराम हैडकानि, गणेश गुर्जर कानि, विकास कानि, मुलाराम कानि, राजेश कानि, विजेन्द्र कानि, दिलीपदास कानि, कुलदीप कानि, कर्मवीर कानि शामिल थे।


