[t4b-ticker]

बड़ा करंट हादसा,खुले पड़े करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से तीन गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

बड़ा करंट हादसा,खुले पड़े करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से तीन गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
बीकानेर। श्रीकोलायत क्षेत्र के झझु गांव से गुरुवार को एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां बीएसएनएल टावर के नीचे खुले पड़े करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से तीन गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में आक्रोश का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीएसएनएल टावर के पास लंबे समय से खुले तार पड़े हुए थे, जिन पर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। इन्हीं खुले तारों में करंट दौडऩे के कारण यह हादसा हुआ। मृत गायें गांव निवासी अशोक कुमार राणा की बताई जा रही हैं। घटना के बाद गायों के मालिक अशोक कुमार राणा ने गहरा रोष जताते हुए बीएसएनएल टावर कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के सरपंच घमूराम नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने गायों की मौत परशोक व्यक्त करते हुए प्रशासन और संबंधित कंपनी से उचित मुआवजा देने की मांग की। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग भी उठाई गई।अशोक कुमार राणा ने बताया कि उन्होंने बीएसएनएल टावर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने हेतु संबंधित थाने में एप्लीकेशन दी है। उनका कहना है कि यदि समय रहते खुले तारों को ठीक किया गया होता, तो यह हादसा टल सकता था।
घटना की सूचना मिलने पर कोलायत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। हालांकि, इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसको लेकर मौके पर कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति भी बनी रही।इस दौरान मौके पर करणी सिंह फौजी, जयसिंह, अशोक राणा, सरपंच घमूराम नायक, राजरूप सेवग सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि मृत गायों के मालिक को शीघ्र उचित मुआवजा नहीं दिया गया और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल गांव में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और सभी की नजरें प्रशासन व बीएसएनएल टावर कंपनी की आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Join Whatsapp