Gold Silver

खंभे की ताण में करंट प्रवाहित होने से तीन गोवंश की मौत

खंभे की ताण में करंट प्रवाहित होने से तीन गोवंश की मौत
बीकानेर। सावंतसर गांव में बिजली के खंभे की सहारे के लिए लगी ताण में करंट प्रवाहित होने से चपेट में आने से तीन गोवंश की मौत हो गई। सांवतसर से बादनूं सडक़ पर मामराज के घर के नजदीक के बिजली एक खंभे की ताण में करंट प्रवाहित हो गया और एक गाय और दो सांड इसकी चपेट में आ गए। इस पर ग्रामीणों ने जीएसएस पर सूचना दी तो कार्मिक ने बिजली बंद की। इसके बाद भगवानाराम, प्रदीप व इंद्रकुमार ने इस ताण को हटा कर ऊंचा किया। इसके बाद कृषि कुओं की बिजली चालू हो पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस खंभे पर तीन इंसुलेटरों के जलने से घटना होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घरों की आबादी भी निकट ही है। गनीमत रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने मृत गोवंश को हटवाने और डिस्कॉम से लाइन की जांच करने की मांग की है।

Join Whatsapp 26