
घर से खेलते खेलते दोपहर में निकले तीन बच्चे,पुलिस की मुस्तैदी से देर शाम मिले,देखे विडियो





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में पुलिस की मुस्तैदी से गुम हुए तीन बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया। सीआई राणीदान ने बताया कि विश्वकर्मा कॉलोनी से तीन बच्चे दोपहर 2 बजे खेलते खेलते घर से निकल गये और पैदल चलते चलते उदयरामसर बाईपास की ओर चले गये। इस दौरान उनके परिजनों ने आस पडौ़स में खूब खोज खबर की। जब बच्चे नहीं मिले तो तीनों बच्चों के पिता गंगाशहर थाने पहुंचे और बच्चों के गुम होने की इतला दी। जिसके बाद सीआई राणीदान की अगुवाई में पुलिस की एक टीम ने भी खोज खबर शुरू की। करीब 8 बजे यह तीनों ही बच्चे उदयरामसर बाईपास के पास मिले। जिसकी सूचना एक राहगीर ने पुलिस को दी। थानाधिकारी ने बताया कि विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी प्रमोद गुप्ता के दो बच्चे और बाबूलाल सुथार का एक बच्चा आज दोपहर गली में खेल रहे थे और थोड़ी ही देर में खेलते खेलते कही निकल गये। पुलिस की मुस्तैदी से विजय,प्रियांशी,कुशाल को पुलिस ने ढूढ निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही पर परिजनों ने आभार जताया।
https://youtube.com/shorts/TXgh_cyHIAU?feature=share


