
तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत






बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे कल दोपहर घर से बिना बताए निकले थे. यह घटना सिणधरी क्षेत्र के टाकुबेरी गांव की है।घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की मौके पर भीड एकत्रित हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पर ग्रामीणों के सहयोग से शव तालाब से बाहर निकाले गए।पर्यटन स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ाया जाएगा प्रोत्साहन, अथर एनर्जी और बीलाइव कंपनी ने मिलाया हाथ सिणधरी बलदेव राम ने बताया कि अल सुबह 3 बजे तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले गए. पुलिस ने शवों को सिणधरी की मोर्चरी में रखवाया. तीनों में से दो की उम्र 15 वर्ष और एक की 10 वर्ष बताई जा रही है।


