
आइसक्रीम खाने से तीन बच्चों की मौत, मरने वालों में दो चचेरे भाई-बहन, प्रशासन में मचा हड़कंप






खुलासा न्यूज। आइसक्रीम खाने से तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम पहुंची। टीम ने पानी के सैंपल लिए। मामला नागौर के मेड़ता रोड कस्बे का है। जानकारी के अनुसार , बामनावास रोड स्थित नायक बस्ती में अमराराम नायक के पोते रूपाराम (8) और पोती सरिता (12) ने बस्ती की ही एक शॉप से रविवार को लोकल ब्रांड की आइसक्रीम खरीदी थी। उसी वक्त दोनों बच्चों के साथ गांव के श्यामलाल की बेटी लक्ष्मी (4) ने भी आइसक्रीम खरीदी। तीनों बच्चों ने आइसक्रीम खाई। इसके बाद दोपहर 12 बजे रूपाराम को उल्टी होने लगी। रूपाराम को 1 बजे नजदीकी निजी क्लिनिक ले जाया गया। बच्चे की गंभीर हालत देखकर डॉक्टर ने उसे अजमेर हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां रूपाराम ने दोपहर 3 बजे दम तोड़ दिया। घर लौटने के बाद शाम 6 बजे रूपाराम का मेड़ता रोड में अंतिम संस्कार कर लौटे थे कि इस दौरान सरिता को उल्टियां होने लगीं। अमराराम ने बताया कि सरिता को उल्टियां करते देख उसे तुरंत जोधपुर के सरकारी हॉस्पिटल ले गए। जहां उसका इलाज शुरू हुआ। वहां सरिता का इलाज चल रहा था, यहां बस्ती में रविवार रात 12 बजे पड़ोस में रहने वाली बच्ची लक्ष्मी को उल्टियां शुरू हो गई। लक्ष्मी के पिता श्यामलाल और परिजन उसे लेकर जोधपुर हॉस्पिटल पहुंचे। सरिता और लक्ष्मी का जोधपुर में इलाज चल रहा था। रात 3 बजे सरिता ने और सोमवार सुबह 6 बजे लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया। 24 घंटे में तीनों बच्चों की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कबाड़ बेचकर आए पैसे बच्चों को दिए थे
एक बच्चे के परिजन जोगाराम ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे हमने कबाड़ बेचा था। इसके बदले 60 रुपए मिले थे। हमने वो पैसे बच्चों को दे दिए कि बांट कर कुछ मिठाई खरीद कर खा लें। उन पैसों को लेकर वे गांव की ही एक दुकान से टॉफी, कुरकुरे और आइसक्रीम खरीद कर लाए थे।


