
बीकानेर: खेत में जुआ खेलते तीन पकड़े






श्रीडूंगरगढ़. पुलिस ने बाना रोही के एक खेत में जुआ खेल रहे तीन जनों को गिरफ्तार किया है। एसआई बलवीरसिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने ताश पर जुआ खेलते रमजान, अमरसिंह व फारूख को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों से ताश और 3600 रुपए जब्त किए।


