
शहर के इस थाने में पोर्नोग्राफी के तीन मामले एक साथ दर्ज






बीकानेर। पोर्नोग्राफी के मामले में व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में तीन मामले दर्ज हुआ है। यह तीनों मामले एनसीआरबी नई दिल्ली की रिपोर्ट पर दर्ज हुए है। तीनों मामले अलग-अलग दर्ज हुए है, जिसमें तीन आरोपी नामजद है। जानकारी के अनुसार उदासर निवासी रामलाल, उदासर निवासी राजेश भाटी व वृंदावन कॉलोनी निवासी योगेश टाक के खिलाफ 67 आईटी एक्ट में मुकदमे दर्ज हुए है। आरोप है कि इन्होंने पोर्नोग्राफी को बढ़ावा दिया। तीनों मामलों की जांच थानाधिकारी महावीर प्रसाद द्वारा की जा रही है।


