बीकानेर के इस थाने में चाईल्ड पोनोग्राफी के तीन मामले दर्ज, तीनों में आरोपी नामजद

बीकानेर के इस थाने में चाईल्ड पोनोग्राफी के तीन मामले दर्ज, तीनों में आरोपी नामजद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के पुलिस थानों में चाईल्ड पोनोग्राफी मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। दरअसल, चाईल्ड पोनोग्राफी को लेकर साइबर टीमें सोशल मीडिया एक्टिव है और लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है। इसी के चलते बीकानेर पुलिस अधीक्षक को साइबर क्राईम की नोड़ल एजेंसी साइबर टिपलाइन रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के बाद नयाशहर पुलिस थाने में तीन अलग-अलग मुकदमें दर्ज किये गए है। जिसमें पुलिस ने बंगलागनर, रामपुरा बस्ती गली नम्बर 20 व 18 के तीन नामजद युवकों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए है। इस सम्बंध में स्टेट टीम द्वारा सम्पूर्ण दस्तावेज, वीडियो, मोबाइल नम्बर भेजी है। जिसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों पर आरोप है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चाईल्ड पोनोग्राफी से जुड़े वीडियो वायरल किए है। फिलहाल इन आरोपों पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |