Gold Silver

तीन भाइयो की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम

तीन भाइयो की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम

अनूपगढ़। शादी में शामिल होने जा रहे कार सवार तीन चचेरे भाईयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से कार पीछे घुस गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं कार तीनों भाईयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को निकालकर स्थानीय हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। हादसा रविवार देर रात को श्रीगंगानर में नई मंडी घड़साना में चक 7 एमडी के पास हुआ। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घड़साना पुलिस थाना के एसआई रामसिंह मीणा ने बताया कि यह सड़क हादसा नई मंडी घड़साना के पास नेशनल हाईवे भारत माला सड़क पर चक 7 एमडी के पास हुआ। उन्होंने बताया कि रविवार रात तीन युवक कार में सवार होकर रावलामंडी के चक 13 डीओएल में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया और कार ट्रक में जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में रविन्द्र कुमार (35) पुत्र रामस्वरूप निवासी लिखमीसर पीलीबंगा, सुभाष कुमार (40) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी रावतसर और अजय कुमार (26) पुत्र इंद्रजीत निवासी 3 एमएसडी रायसिंहनगर की मौत हो गई। तीनों मृतक आपस मे चचेरे भाई थे। एसआई रामसिंह मीणा ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद रात को पुलिस मौके पर पहुंची थी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। कार में फंसे तीनों शवों को निकालकर घड़साना हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। सोमवार को पुलिस ने घड़साना सीएचसी में तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम लगभग 1 बजे करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के परिजनों ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाकर दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

 

Join Whatsapp 26