
बीकानेर में कैप्री गोल्ड लोन की तीन शाखाओं का हुआ शुभारंभ






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आज बीकानेर में कैप्री गोल्ड लोन की तीन शाखाओ का भव्य शुभारंभ हुआ जो कीर्ति स्तंभ व पंचशती सर्किल का कन्हैया लाल झंवर व शब्बीर अहमद तथा गोगा गेट सर्किल शाखा का महावीर रांका ने उद्धघाटन किया ।
कम्पनी की तरफ से रिजनल मैनेजर जय सिंह और राजेश ने आए अतिथियों का स्वागत किया और शाखाओ द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सेवाओं के बारे में अवगत करवाया तथा पूरे हिंदुस्तान में 108 ब्रांचों का भव्य सुभारंभ हुआ जिसमें राजस्थान में 42 ब्रांचों का शुभारंभ हुआ ।
कम्पनी उचित ब्याज दरों पर गोल्ड ज्वेलरी पर लोन उपलब्ध करवाती है इस अवसर पर सभी स्थानीय लोग व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


