Gold Silver

अनाज व्यवसायी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े की 25 लाख की लूट

उदयपुर। चित्तौड़गढ़ शहर के एक अनाज व्यापारी के साथ मंगलवार दिनदहाड़े बड़ी लूट की जानकारी मिली है। अज्ञात बदमाश 25 लाख रुपए की नकदी लूटकर ले गए। घटना के समय अनाज व्यापारी बैंक से नकदी निकालकर ला रहे थे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस का मानना है कि इस लूट में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ है, जिसे यह मालुम था कि अनाज व्यापारी बड़ी नकदी बैंक से निकालकर ला रहे हैं। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज लिए हैं और संदिग्ध लोगों की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना चित्तौड़गढ़ के चामटीखेड़ा रोड की है। उससमय कैलाशनगर निवासी अनाज व्यापारी बसंती लाल जैन बैंक से 25 लाख रुपए निकलवाकर ला रहे थे। पीड़ित व्यापारी जैन ने बताया कि यह राशि उन्हें दलाल कैलाश गदिया को देनी थी। वह अपने घर से थोड़े ही फासले पर थे कि अचानक एक बाइक पर तीन युवक वहां आए। उनमें से एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दो जने उसके पास आए और उन्हें रोका। उन बदमाशों ने जैन के हाथों से नकदी से भरा बैग छीनने की कोशिश की लेकिन उन्होंने एकबारगी उनसे संघर्ष किया। एक बदमाश ने उन पर हमला कर दिया तथा दूसरे से बैग छीन लिया। पहले से मोटरसाइकिल लेकर तैयार बदमाश के पास पहुंचे तथा बाइक पर सवार होकर भाग निकले। वह चीखे और सहायता के लिए शोर मचाया लेकिन जब तक कोई सहायता के लिए आता, उससे पहले रफूचक्कर हो चुके थे। नकदी से भरे बैग में उनका मोबाइल फोन भी था, जिसे बदमाश पर्ल हॉस्पिटल के समीप फैंक गए थे। घटनस्थल पर एकत्रित लोगों के जरिए पुलिस को वारदात का पता चला। पुलिस उप अधीक्षक राजेश कसाना जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की। उनका कहना है कि इस वारदात में किसी ना किसी जानकार का हाथ संभव है, जिन्हें पता था कि अनाज व्यापारी बैंक से रुपए लेकर घर लौट रहे हैं। रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का पता लगाया जा रहा है, हालांकि आशंका यह भी जताई जा रही है कि बदमाशों द्वारा उपयोग ली जा रही बाइक की या तो नंबर प्लेट दूसरी होगी या बाइक चोरी की संभव है।

Join Whatsapp 26