
1.05 करोड़ के डिजिटल अरेस्ट मामले में तीन गिरफ्तार, जयपुर से पकड़ लाई पुलिस






खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के गांव 22 एमएल के दंपती को खाते में गलत तरीके से रुपए जमा होने की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट करने और 1.05 करोड़ की ठगी मामले में साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में एक दौसा और दो जयपुर के रहने वाले हैं, हालांकि अभी तीनों आरोपी जयपुर के सांगेनेर में ही रहते हैं। पुलिस इन्हें गिरफ्तार करके लाई है। ठगी की राशि अंतिम रूप से इनके खाते में ही जमा हुई थी। ऐसे में इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई है। इनका तीन दिन का रिमांड लिया गया है। आरोपियों के खाते में ये रुपए किसी अन्य खाते से आए थे। अब पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
यह था मामला
गांव 22 एमएल की जसविंद्र कौर पत्नी सोहनसिंह ने 18 नवंबर को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पति के फोन पर वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसके पति के खाते में गलत तरीके से रुपए जमा हुए हैं और इस संबंध में दिल्ली में केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता के पति को इस मामले में सात साल की सजा होने का डर दिखाया गया। आरोपियों ने उसे कहा कि अगर वह सजा से बचना चाहता है तो उसे अपने खाते में पड़े रुपए उनके बताए खाते में जमा करवाने होंगे। पीडि़ता के पति ने आरोपियों के कॉल बार-बार आने पर उनके बताए खाते में एक करोडृ पांच लाख 69 हजार 960 रुपए जमा करवा दिए। रुपए जमा करवाने के बाद जब आरोपियों के फोन नो रिप्लाई आने लगे तो दंपती को अपने साथ हुइ्र ठगी का पता लगा।
एक से दूसरे खाते में गए रुपए
आरोपियों ने फ्रॉड के बाद से रुपए एक से दूसरे खाते में ट्रांसफर करने शुरू किए। करीब 150 खातों में रुपए के ट्रांजेक्शन के बाद पुलिस को रुपए जयपुर के सांगानेर के रहने वाले युवकों के खाते में होने का पता लगा। इस पर पुलिस टीम ने जयुपर से दौसा जिले की लालसोट तहसील के गांव महरिया के रहने वाले किशनसिंह राजावत पुत्र मुकेशसिंह राजावत को गिरफ्तार किया। वह जयपुर के सांगानेर में नारायण विहार इलाके में किराए पर रहता है। उसके साथ सांगानेर की लक्ष्मी कॉलोनी के रहने वाले मोहित सोनी पुत्र गंगाराम सोनी और सांगेनेर के सुंदर नगर के रहने वाले अजय प्रजावत पुत्र रामदेव प्रजापत को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। एसपी गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे अभी पूछताछ की जा रही हे।


